बालको नगर, कोरबा (वार्ड क्रमांक 39):
21 जून 2025 को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पार्षद श्री तरुण राठौर ने सभी नगरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि योग सिर्फ एक कसरत नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन को संतुलन, शांति और ऊर्जा से भरने का माध्यम है।
पार्षद श्री राठौर ने कहा:
“योग भारत की प्राचीन परंपरा का ऐसा उपहार है, जिसने पूरे विश्व को स्वस्थ जीवन जीने की राह दिखाई है। 21 जून को पूरा विश्व जब योग दिवस मना रहा है, तब हमें गर्व महसूस होता है कि यह संस्कृति हमारे देश की देन है।”
उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मन की एकाग्रता, आत्मिक शांति और जीवन में अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और अपने जीवन को अधिक स्वस्थ और सन्तुलित बनाएं।
श्री राठौर ने आगे बताया कि वार्ड क्रमांक 39, बालको नगर में लोगों में स्वास्थ्य और जागरूकता को लेकर अच्छी समझ बन रही है। योग दिवस जैसे मौके हमें एक बार फिर यह याद दिलाते हैं कि स्वस्थ जीवन ही सबसे बड़ा धन है।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि आज विश्वभर में योग की स्वीकार्यता भारत के लिए गर्व की बात है।
अंत में पार्षद श्री तरुण राठौर ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा:
“योग करें, निरोग रहें — यही हमारा संकल्प हो। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। आइए, हम सब मिलकर इस परंपरा को अपनाएं और आगे बढ़ाएं।”
