Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग कल यानी 11 फरवरी को होगी. रिजल्ट 15 फरवरी को आएंगे. मालूम हो कि इस बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. जानकारों का मानना है कि इस बार महिला मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहेगी.
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान कल
- 15 फरवरी को आएगा रिजल्ट
- 173 नगरीय निकायों में होगा मतदान
रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग कल यानी 11 फरवरी को होगा. रिजल्ट 15 फरवरी को आएगा. इस बार चुनाव ईवीएम के जरिए होगा. एक साथ मेयर, अध्यक्ष और पार्षद के लिए मतदान किया जाएगा. मतदान का वक्त सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का होगा. आप आधार कार्ड, वोटर पर्ची समेत 18 डॉक्यूमेंट के जरिए मतदान कर सकेंगे. ईवीएम में मेयर के नाम सफेद लाइन और पार्षद उम्मीदवारों के नाम गुलाबी लाइन में लिखे नजर आएंगे.
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान पेटियों का वितरण भी शुरू हो गया है. रायपुर के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान पेटियों को निर्वाचन कर्मचारी-अधिकारियों ने दिया. रायपुर नगर निगम के लिए सभी 10 जोन और 70 वार्ड के लिए मतदान पेटी रवाना कर दी गई है.
18 दस्तावेजों में से कोई भी एक पहचान दिखाकर कर सकेंगे मतदान
-
- बैंक / डाकघर फोटो वाला पासबुक
- पासपोर्ट
- आयकर पहचान-पत्र (PAN CARD)
- आधार कार्ड
- राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र
- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
- मनरेगा जॉब कार्ड
- फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड
- ड्राइविंग लायसेंस
- स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र
- केन्द्रीय या छत्तीसगढ़ राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची
- बार काउंसिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र
- फोटोयुक्त निःशक्तता प्रमाण-पत्र
- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड
- महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र
- फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस
- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से तैयार सॉफ्टवेयर SEC-ER द्वारा Online जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है.
कैसे करें मतदान पर्ची डाउनलोड
मतदान पर्ची आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से मतदाता डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए cgsec.gov.in वेबसाइट में जाकर देखा जा सकता है.
महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में इस बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. इस बार 14 नगर निगमों में से 10 में चुनाव होने हैं, जिसमें 8 नगर निगमों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. राज्य के कुल 44,74,269 शहरी मतदाताओं में से 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला और 512 अन्य मतदाता हैं. छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में इस बार महिला मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहेगी.
पिछले चुनाव में पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से अधिक थी, लेकिन इस बार यह स्थिति उलट गई है. रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. कोरबा और चिरमिरी नगर पालिक निगम में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या कम है. जानकारों का मानना है कि महिला मतदाताओं की बढ़ती संख्या राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकती है.