कोरबा, 24 जून 2025
नगर पालिक निगम कोरबा में हो रहे अनावश्यक और फिजूलखर्ची वाले कार्यों को लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड क्रमांक 44 के पार्षद कृपाराम साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर महापौर की शिकायत की है। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि महापौर के निर्देश पर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण के नाम पर अनुपयोगी कार्यों में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिससे जनता के टैक्स का पैसा बर्बाद हो रहा है।
कृपाराम साहू के अनुसार, नगर निगम द्वारा बुधवारी बाजार, सीएसईबी हॉस्पिटल के पास, जैन मंदिर परिसर के बाहर और कोसाबाड़ी चौक जैसे स्थानों पर लोहे की भारी ग्रिल दीवारें लगाई गई हैं। इन दीवारों के कारण फुटपाथ पर वर्षों से व्यवसाय करने वाले छोटे दुकानदारों को नुकसान हुआ है और सड़क की चौड़ाई कम हो जाने से रोज़ाना यातायात बाधित हो रहा है। उन्होंने लिखा कि इन कार्यों में लाखों रुपये खर्च हुए हैं जो व्यर्थ चले गए।
पत्र में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इन ग्रिल दीवारों के आगे थर्मोप्लास्टिक से ‘NO PARKING’ रोड मार्किंग करवाई गई है, जो अत्यधिक खर्चीली है। बावजूद इसके, उन स्थानों पर प्रतिदिन ठेले, गुमटियां और वाहन खड़े देखे जाते हैं, जिससे यह साबित होता है कि कार्य का कोई वास्तविक उपयोग नहीं है और यह पूरी तरह से बेकार गया।
कृपाराम साहू ने आरोप लगाया कि निगम के अधिकारी एक सोची-समझी रणनीति के तहत इन कार्यों को बिना पार्षदों की बैठक बुलाए, टुकड़ों-टुकड़ों में मरम्मत संधारण मद से कार्य आदेश जारी करवा रहे हैं। उन्होंने इसे आर्थिक अनुशासनहीनता बताते हुए लिखा कि जनता की गाढ़ी कमाई को कमीशन और ठेकेदारी के चक्कर में बर्बाद किया जा रहा है।
अंत में, उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस फिजूलखर्ची पर तत्काल अंकुश लगाया जाए और नगर निगम की आर्थिक क्षति को रोका जाए। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि ऐसे नुक़सान के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई करना निगम हित में आवश्यक होगा।
