छत्तीसगढ़ के एक गांव में आठ मौतों से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि सभी की मौत जहरीली शराब की वजह से हुई है। वहीं प्रशासन ने इन दावों को नकार दिया है। मामला बिलासपुर जिले के गांव लोफंदी का है। सभी की मौत तीन दिन के भीतर हुई है। पुलिस की टीम ने गांव का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
HighLights
- बिना पोस्टमार्टम छह शवों का कर दिया गया अंतिम संस्कार।
- मृतकों में अवैध शराब कारोबारी और सरपंच का भाई भी।
- अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची, मामले की जांच जारी।
बिना पोस्टमार्टम छह का अंतिम संस्कार
प्रशासन ने अब तक जहरीली शराब से एक भी मौत की पुष्टि नहीं की है। प्रशासन ने एक की मौत सर्पदंश, तीन की हार्ट अटैक व चार की विवाह आयोजन में फूड प्वाइजनिंग से होने की बात कही है। अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची हुई है और जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार छह मृतकों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम ही कर दिया गया है।
कोचिए ने मंगवाई थी कच्ची शराब
एक शव पोस्टमार्टम को भेजा गया
मृतकों में कोचिया के साथ सरपंच का भाई भी शामिल है। सरपंच के भाई के अंतिम संस्कार के समय पुलिस गांव पहुंची, तब तक छह लोगों के शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका था। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं शनिवार को अस्पताल में मारे गए एक व्यक्ति के शव का भी पोस्टमार्टम कराया जाएगा।